दो बच्चों की मां ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

दो बच्चों की मां ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
X

मृतका का फाईल फोटो

भीलवाड़ा। प्रताप नगर थाना क्षेत्र के बिलिया में एक दुखद घटना सामने आई है। यहां दो बच्चों की मां, अर्चना देवी (30), पत्नी मुकेश कुमार शाह ने अज्ञात कारणों के चलते अपने ही कमरे में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्रताप नगर थाने के दीवान जानकी लाल ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 8 बजे अर्चना ने अपने कमरे में फांसी लगा ली। परिजनों को घटना का पता चलते ही उन्होंने तुरंत महिला को फंदे से उतारकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना पुलिस ने सुबह करीब 11 बजे जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचकर परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि महिला ने किन कारणों से यह कदम उठाया, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। वही मृतका दो बच्चों की मां थी और उसका पति फैक्ट्री में मजदूरी करता है।

Tags

Next Story