सांसद अग्रवाल ने S I R फार्म भरकर जागरूकता का दिया संदेश

X


भीलवाड़ा ,सांसद दामोदर अग्रवाल ने अपने परिवार के साथ SIR फार्म भरकर मतदाता सूची के विशेष गहन परीक्षण अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई। उन्होंने बूथ स्तर अधिकारी को परिगणना प्रपत्र सौंपते हुए आम नागरिकों से भी अपील की कि हर व्यक्ति अपनी मतदाता जानकारी की जांच करे और SIR फार्म भरकर मतदाता सूची के शुद्धिकरण में सहयोग दे।

सांसद अग्रवाल ने कहा कि SIR प्रक्रिया से दोहरी प्रविष्टियां खत्म होंगी और मतदाता का नाम सिर्फ एक ही स्थान पर दर्ज रहेगा। उन्होंने इसे लोकतांत्रिक व्यवस्था में पारदर्शिता और शुद्धता की दिशा में अहम कदम बताया। अग्रवाल ने बताया कि निर्वाचन आयोग मतदाता सूची को पूरी तरह सटीक और अद्यतन रखने के लिए विशेष अभियान चला रहा है और नागरिकों का सहयोग आवश्यक है।

कांग्रेस के वोट चोर गद्दी छोड़ नारे पर प्रतिक्रिया देते हुए अग्रवाल ने कहा कि SIR परीक्षा प्रक्रिया उन लोगों के लिए आईने की तरह है जो ऐसी भ्रामक बातें फैलाते हैं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से परिगणना करवा रहा है, इसके लिए आयोग का आभार व्यक्त करना चाहिए।

सांसद की ओर से यह कदम शहर में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास माना जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोग अपनी मतदाता जानकारी सही करवा सकें और आगामी चुनावों में किसी प्रकार की त्रुटि का सामना न करना पड़े।

Next Story