मिसेज राजस्थान चौहान के भीलवाड़ा आगमन पर किया स्वागत

X
By - vijay |24 Dec 2025 8:00 PM IST
भीलवाड़ा | जयपुर के जी स्टूडियों में आयोजित मिसेज इंडिया सीजन 5 की प्रतियोगिता में जया चौहान ने मिसेज राजस्थान का खिताब जीतने के बाद आज भीलवाड़ा आगमन पर विजय सिंह पथिक नगर स्थित उनके निवास स्थान पर कई सैकड़ों परिवारजनों व मोहल्लावासियों ने पुष्पवर्षा व आतिशबाजी कर ढोल-नगाड़ों पर स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर सभी परिवारजनों व मोहल्ले की महिलाओं ने फूलों का गुलदस्ता व माला पहनाकर मिसेज राजस्थान बनने की बधाई दी। जैसे ही जया चौहान अपने निवास स्थान पहुंची, वहां परिवारजनों ने आरती उतारकर आगवानी की। तत्पश्चात् जया चौहान ने अपने परिवारजनों व बालाजी महाराज का आशीर्वाद लिया।
Next Story
