भीलवाड़ा में मोहर्रम शांतिपूर्ण देर रात करबला में शहराब
भीलवाड़ा । हजरत इमाम हुसैन की याद में रविवार सुबह मोहर्रम अपने अपने मुकाम से रवाना होकर नीलघरों की मस्जिद पहुंचे है। जहां से सायं करबला के लिए रवाना हुए देर रात ताजियों को करबला में शहराब किये गए . वही सांगानेर मांडल और जहाजपुर में ताजिये नहीं निकाले गए .
शनिवार को कत्ल की रात मनाई गई। इशा की नमाज बाद ढोल ताशों की मातमी धुन व युवाओं के अखाड़ा प्रदर्शन के साथ सभी ताजिए अपने-अपने मुकाम से रवाना हुए। शहर में कई जगह छबीलें लगाई गई।वही मुहरम के पर्व को लेकर मोहल्लों में दलीम आदि बनाया गया। कत्ल की रात को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे। जगह-जगह पर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया था। इस दौरान नियुक्त किए गए एरिया मजिस्ट्रेट भी मौजूद थे। वही रास्ते में किसी तरह की बाधा ने हो इसके लिए नगर परिषद, विद्युत विभाग की टीम भी साथ थी आज सुबह अपने मुकामों से मोहर्रम नीलघरों की मस्जिद के लिए रवाना हुए है। मोहर्रम धान मण्डी, सर्राफा बाजार, रावला चौक होते हुए नीलघरों की मस्जिद पहुंचे जहां उसे आज सायं नमाज के बाद मोहर्रम करबला के लिए रवाना हुए ।
पुरानी कचहरी, पटवारी मंदिर, तेजाजी के चौक होते हुए मोहर्रम देर रात करबला पहुंचें , जहां देर रात ताजियों को करबला में शहराब किये गए .शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के साथ बड़ी स्कंख्या में जवान तैनात किए गए हैं।
आसींद में पैगंबर इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत के पर्व को आज आसींद कस्बे में ताजिया निकल कर मनाया जा रहा है। वही जगह-जगह पर लोगों ने सबीले लगाकर, लोगों को शरबत पिला रहे है ।सुरक्षा को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह से चाक चौबंद है।इसके अतिरिक्त काछोला, मांडलगढ़, शाहपुरा में भी ताजिए निकाले हैं। प्रशासन शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए पूरी तरह से मुस्तैद है।