माण्डलगढ़ में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक टर्मिनल शुरू, निर्यातकों से की गई चर्चा

भीलवाड़ा । रेलवे द्वारा माल परिवहन बढ़ाने के प्रयास लगातार जारी हैं। भीलवाड़ा से प्रतिदिन बड़ी मात्रा में निर्यात हेतु कंटेनर भेजे जाते हैं, जिनमें बिजौलियां क्षेत्र से सेण्डस्टोन के कंटेनर भी शामिल हैं। इसी क्रम में कोनकोर ने माण्डलगढ़ में 7 नवम्बर 2025 से मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक टर्मिनल प्रारम्भ कर दिया है, जिससे निर्यात गतिविधियों को और गति मिलने की उम्मीद है।
भीलवाड़ा के निर्यातकों को इस सुविधा का लाभ कैसे मिलेगा, इस विषय पर जानकारी साझा करने के लिए आज कॉनकोर के वरिष्ठ अधिकारी विजय सिंह ने मेवाड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के तत्वावधान में विभिन्न औद्योगिक इकाइयों का दौरा किया।
मेवाड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के मानद महासचिव आर.के. जैन ने बताया कि विजय सिंह ने नितिन स्पिनर्स, संगम इंडिया, बीएसएल लिमिटेड, आरएसडब्ल्यूएम, सुदिवा आदि इकाइयों में जाकर प्रबंधन से चर्चा की और उन्हें नई लॉजिस्टिक सुविधा के लाभों से अवगत कराया।
जैन ने बताया कि इसी क्रम में शनिवार को मेवाड़ चैम्बर भवन में दोपहर 12 बजे एक आपसी संपर्क वार्ता आयोजित की जाएगी, जिसमें उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय के चीफ कॉमर्शियल मैनेजर (फ्रेट मार्केटिंग) विवेक रावत एमएसएमई तथा अन्य छोटे निर्यातकों से संवाद करेंगे। रेलवे द्वारा एमएसएमई व छोटे निर्यातकों के लिए माल परिवहन पर रेलवे माल भाड़ा अनुदान एवं प्रोत्साहन योजनाएं शुरू की गई हैं, जिनकी जानकारी भी इस परिसंवाद में दी जाएगी।
