नगर निगम द्वारा जर्जर एवं खतरनाक भवनों पर कार्यवाही जारी

By - भारत हलचल |31 July 2025 10:00 PM IST
भीलवाड़ा नगर निगम द्वारा शहर में स्थित जर्जर एवं खतरनाक भवनों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में पूर स्थित एक भवन जो जर्जर होकर आमजन को नुकसान पहुंचा सकता था उसे गिराने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है एवं कुंवाडा मोक्ष धाम के अंदर स्थित विश्रांति ग्रह को तोड़ दिया गया तथा पंचमुखी के पास स्थित जर्जर सरकारी भवन को सीज किया गया है एवं 17 जर्जर भवन मालिकों को नोटिस जारी किया गया है। आयुक्त हेमाराम चौधरी ने बताया कि शहर में जर्जर भवनों से आम जनता को कोई नुकसान नहीं पहुंचे, इस हेतू नगर निगम द्वारा लगातार कार्यवाही की जाएगी।
Next Story
