नगर पालिका बिजौलियां ने सेक्टर प्लान बनाने की प्रक्रिया शुरू की

भीलवाड़ा। नगर पालिका बिजौलियां ने कस्बा क्षेत्र में नगर नियोजन को सुदृढ़ बनाने के लिए सेक्टर प्लान तैयार करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है। इसके तहत आवासीय क्षेत्रों में सीमा ज्ञान का कार्य किया जा रहा है और नगर पालिका की विशेष टीम प्रत्येक वार्ड व कॉलोनी में जाकर व्यवस्थित सर्वेक्षण करेगी।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी पंकज मंगल ने बताया कि इस सर्वेक्षण से नगर का सुनियोजित और साफ-सुथरा विकास संभव होगा। सीमा ज्ञान के माध्यम से वास्तविक बसावट, सड़कों, गलियों और आवासीय क्षेत्रों की स्पष्ट जानकारी प्राप्त होगी।
सर्वेक्षण के दौरान प्रत्येक वार्ड और कॉलोनी की मौजूदा स्थिति सामने आएगी और हर मकान को एक निश्चित मकान नंबर आवंटित किया जाएगा। इससे प्रत्येक घर का स्पष्ट पता, मोहल्ला और कॉलोनी चिह्नित हो सकेगी, जिससे प्रशासनिक कार्यों में सुविधा बढ़ेगी।
सर्वे में पंचायत के पुराने प्लान से तुलना कर वर्तमान बसावट का विश्लेषण किया जाएगा। इसका उद्देश्य अव्यवस्थित निर्माण और अतिक्रमण जैसी समस्याओं पर नियंत्रण पाना और भविष्य की योजनाओं को व्यवस्थित रूप से लागू करना है।
सेक्टर प्लान तैयार होने के बाद नगर के दीर्घकालीन मास्टर प्लान को बनाने में आसानी होगी। यह प्रक्रिया भविष्य में सड़क, सीवरेज, जलापूर्ति, बिजली और अन्य बुनियादी सुविधाओं के नियोजन में सहायक सिद्ध होगी। नगर पालिका का मानना है कि इस पहल से बिजौलियां को एक सुव्यवस्थित, विकसित और नियोजित नगर के रूप में आगे बढ़ाने में सफलता मिलेगी।
