भीलवाड़ा को इतना कुछ मिला: बनेड़ा- बिगोद में नगर पालिका,भीलवाड़ा में मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स MGH में कैंसर यूनिट स्थापना

भीलवाड़ा। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा करते हुए आमजन के हित मेंभीवड़ा जिले के लिए की महत्वपूर्ण अनेक घोषणाएं की है। बनेड़ा- बिगोद में नगर पालिका,भीलवाड़ा में मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स.महात्मा गांधी राजकीय चिकित्सालय में कैंसर यूनिट स्थापना और भीलवाड़ा जेल को शहर से बाहर स्थानांतरित किया जाना भी प्रस्तावित हे
भीलवाड़ा को ये मिली सौगात
पेयजल संबंधी कार्य के तहत रुणिया बरडा भवानीपुरा सरसिया रीको पीपलूंद हेतु जल आपूर्ति योजना जहाजपुर 25 करोड रुपए स्वीकृत किए गए।
राज्य में विद्युत प्रसारण तंत्र के सुदृड़ीकरण हेतु 33 केवी जीएसएस बाघपुरा सहाडा , बोरियापुरा रायपुर भीलवाड़ा, 132 केवी जीएसएस बड़लियास भीलवाड़ा में स्थापित किए जाएंगे।
सड़कों के विस्तार के लिए भीलवाड़ा के जालमपुरा चौराहे से रावत खेड़ा छाबड़िया भुवन तेजा का बड़ा भवानीपुर नेशनल हाईवे 148 डी 12 किलोमीटर के लिए 18 करोड रुपए स्वीकृत किए गए।
प्रदेश के शहरी क्षेत्र में आमजन को राहत दिलाने के उद्देश्य से पट्टे तथा भवन निर्माण की अनुमति स्थानीय स्तर पर जारी किए जाने की घोषणा, इसी के तहत नगर विकास न्यास एवं जिला मुख्यालयों पर स्थित नगर निगम एवं नगर परिषद क्षेत्र में 10000 वर्ग मीटर तक के आवासीय एवं 5000 वर्ग मीटर तक के गैर आवासीय पट्टे तथा 40 मीटर ऊंचाई तक के भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई।
इसी क्रम में ग्रामीण क्षेत्रों में एक कृषि प्रयोजन के रूपांतरण की प्रक्रिया में लगने वाले 90 दिन के समय को घटकर 45 दिन किया गया था अब इस अवधि को और काम करते हुए से 30 दिन की घोषणा की गई साथ ही रूपांतरण प्रकरणों के अनुमोदन की शक्तियां संबंधित संभागीय आयुक्त को प्रस्तावित की गई।
नगर विकास न्यास के क्षेत्राधिकार में स्थित आवंटित भूखंडों का नीलामी के माध्यम से आवंटन में लगने वाले अत्यधिक समय को देखते हुए प्रदेश के जरूरतमंद एवं पात्र व्यक्तियों को आगामी वर्ष ऐसे भूखंड का आवंटन लॉटरी के माध्यम से किए जाने की घोषणा की गई।
बजट के दौरान 50000 स्ट्रीट लाइट को 100000 स्ट्रीट लाइट लगाए जाने की घोषणा की गई।
प्रदेश में निवेश को आकर्षित करने के लिए आमजन को राहत देने की दृष्टि में प्रथम चरण में प्रत्येक जिला मुख्यालय के साथ ही चयनित उप रजिस्ट्रार कार्यालय का समय सप्ताह में 2 दिन सोमवार एवं शुक्रवार को बढ़ाकर प्रातः 8 से रात 8 बजे तक की घोषणा की गई।
प्रदेश में उत्पादन की लागत कम कर आमजन के साथ ही उद्योगों कोराहत देने की दृष्टि से सीएनजी और पीएनजी पर वेट कि दर घटकर 7.5% किए जाने की घोषणा की गई।
उद्यमियों को जीएसटी वेट एवं विद्युत संबंधित वितरण एवं आवश्यक सभी कम्युनिकेशन के माध्यम से उपलब्ध कराया जाने की प्रस्तावित किया गया।
भीलवाड़ा के जहाजपुर में नया कृषि महाविद्यालय खोलने की घोषणा की गई। भीलवाड़ा में मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स कांप्लेक्स निर्माण की घोषणा की गई।
प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं के डेवलपमेंट के लिए भीलवाड़ा के महात्मा गांधी राजकीय चिकित्सालय में कैंसर यूनिट स्थापना की घोषणा की गई ।इसी के साथ बड़लियास मांडलगढ़ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत किया गया। भीलवाड़ा के शाहपुरा चिकित्सालय में बेड क्षमता में वृद्धि की गई।
प्रदेश में सिंचाई सुविधाओं से संबंधित विभिन्न कार्यों के तहत भीलवाड़ा के टिटोडा में ठेलेश्वर महादेव मंदिर के समीप लघु सिंचाई योजना हेतु डीपीआर बनाकर एक करोड रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई।
प्रदेशवासियों को शहरी सुविधाएं प्राप्त करने के उद्देश्य से 25 नई नगर पालिका के गठन की घोषणा की गई जिसमें भीलवाड़ा में बीगोद और बनेड़ा में नगर पालिका बनाई जाएगी।
प्रदेश में क्षेत्रीय कार्यों के उन्नयन के लिए भीलवाड़ा के गांधीनगर में पुलिस चौकी को पुलिस थाने में और शाहपुरा में विशेष न्यायालय एससी एसटी राजस्व अपीलीय न्यायालय की स्थापना की जाएगी। इसी के साथ भीलवाड़ा के केंद्रीय करागृह को शहर के बाहर स्थानांतरित किया जाना भी प्रस्तावित किया गया है।
स्वागत भीलवाड़ा जिले को लेकर की गई घोषणाओं का भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने स्वागत करते हुए कहा कि ये घोषणाएं जिले के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी।