शनि अमावस्या पर श्री कामधेनु बालाजी मंदिर मे होगा संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ

X
By - vijay |20 Aug 2025 6:10 PM IST
भीलवाड़ा,शनि अमावस्या के अवसर पर मासिक सुन्दरकाण्ड पाठ ग्रुप द्वारा संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया जाएगा |आयोजन संयोजक अमित काबरा ने बताया कि ग्रहो एवं तिथि के महत्त्व को ध्यान मे रखते हुए इस वर्ष शनि अमावस्या के अवसर पर सुखाड़िया नगर के कोटा बाई पास रोड पर कोठारी नदी के किनारे स्थित श्री कामधेनु बालाजी मंदिर मे प्रेमानन्द परिवार के सदस्य सविता काबरा एवं दिनेश काबरा द्वारा सुन्दरकाण्ड पाठ की प्रस्तुति दी जाएगी |
मंदिर पुजारी जगन्नाथ शर्मा के अनुसार शनि अमावस्या पर हनुमान चालिसा पाठ करने से एवं शिव मंदिर मे दीपक करने से पितरो के दोष से मुक्ति प्राप्त होती है इसीलिए आगामी 23 अगस्त को शनि अमावस्या के अवसर पर मासिक सुन्दरकाण्ड पाठ ग्रुप के तत्वावधान मे संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया जाएगा जिसकी तैयारियां की जा रही है |
Tags
Next Story
