विजयदशमी पर शिव व्यायाम शाला के उस्ताद का मुस्लिम समाज ने किया स्वागत

भीलवाड़ा - विजयदशमी के पावन अवसर पर उपनगर पुर में आपसी भाईचारे, प्रेम और सद्भाव की अनूठी मिसाल देखने को मिली, जिसकी हर जगह प्रशंसा हो रही है। इस मौके पर मुस्लिम समाज द्वारा शिव व्यायाम शाला के उस्ताद जगदीश चंद्र बिश्नोई का माला और साफा बंधवाकर भव्य स्वागत किया गया। यह आयोजन दोनों समुदायों के बीच मजबूत रिश्तों और सद्भावना को दर्शाता है।
इस अवसर पर, शिव व्यायाम शाला के उस्ताद जगदीश चंद्र बिश्नोई और मुस्लिम समाज के सदर रमजान मोहम्मद ने सद्भावना का संदेश देते हुए आपस में अखाड़ा खेल का प्रदर्शन किया, जिसने समारोह में मौजूद सभी लोगों को प्रेरित किया। यह पहल साबित करती है कि खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम किस तरह समाज के विभिन्न वर्गों को एकता के सूत्र में पिरो सकते हैं।
इस महत्वपूर्ण आयोजन में अंजुमन कमेटी के सेक्रेटरी जाकिर हुसैन नीलगर, नायब सेक्रेटरी मुख्तियार अली सैयद, नीलगर समाज के अध्यक्ष गुलजार मोहम्मद, लतीफ मोहम्मद, सद्दाम सोरगर, चांद मोहम्मद नीलगर, अफजाल मोहम्मद, अजीज मोहम्मद, भुरे खान, युसूफ मंसूरी, शहनवाज नीलगर सहित मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे। सभी उपस्थित लोगों ने इस सद्भावनापूर्ण पहल की सराहना की और इसे अन्य समाजों के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण बताया।
इस तरह के आयोजन उपनगर पुर में सामाजिक सौहार्द और धार्मिक समरसता को और मजबूती प्रदान करते हैं।
