मुस्लिम सद्भाव सेवा समिति ने ’’हिफ़्ज़’’ पूर्ण करने वाले बच्चों को किया सम्मानित

X
By - vijay |28 July 2025 3:55 PM IST
भीलवाड़ा -मुस्लिम सद्भाव सेवा समिति ने आज जवाहर नगर अंजुमन मदरसा में आयोजित एक विशेष समारोह में कुरान ’हिफ़्ज’ (कुरान को याद करना) पूर्ण करने वाले 14 बच्चों को सम्मानित किया। यह ’दस्तारबंदी’ का मुबारक मौका था, जहाँ बच्चों को कुरान कंठस्थ करने की उपलब्धि पर पगड़ी बांधी जाती है।
समिति ने ’हिफ़्ज़’ करने वाले सभी बच्चों को शानदार शील्ड प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए दुआ की। इस अवसर पर भीलवाड़ा शहर के काजी हजरत अशरफ जिलानी अजहरी साहब और जामा मस्जिद गुलमंडी के इमाम मौलाना हाफिजुर रहमान साहब, मुस्लिम सद्भाव सेवा समिति के सदर हाजी शरीफ खान पठान, सेक्रेटरी सलामुद्दीन पठान, और खजांची गुलाम मोहम्मद बागवान सहित कई सदस्य भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। इस मुबारक मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लेकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया।
Tags
Next Story
