मुस्लिम सद्भाव सेवा समिति ने की जिला पुलिस अधीक्षक से भेंट



भीलवाड़ा -

अभी हाल में शहर में घटित हुई छेड़छाड़ की घटनाओं को लेकर मुस्लिम सद्भाव सेवा समिति ने जिला पुलिस अधीक्षक से भेंट करके उन्हें हालत की जानकारी दी।

समिति के सदर हाजी शरीफ का पठान के नेतृत्व में मुस्लिम सद्भभाव सेवा समिति का एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला पुलिस अधीक्षक से भेंट करके कहा कि जिले में जो अभी हाल में छेड़छाड़ संबंधी घटनाएं हुई है उसका मुस्लिम समाज कड़े शब्दों में निंदा करता है। मुस्लिम समाज हमेशा हक के साथ रहा है और आगे भी हक पर ही रहेगा।

समिति के सदर ने कहा कि इस मामले में जो दोषी पाया जाता है उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए लेकिन इसकी आड़ में कुछ लोग अपनी नेतागिरी चमकाने के लिहाज से - ’’मौलाना को गिरफ्तार करो, मदरसों पर बैन लगा दो, मस्जिदों को बंद कर दो’’ ऐसे अनर्गल शब्द बोलकर शहर के वातावरण को दूषित किया जा रहा है और शहर के शांतिप्रिय माहौल को खराब करने की कोशिश की जा रही है ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

इस मौके पर समिति के नायब सदर रमजान सौरगर सहित मुस्लिम समाज के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Next Story