बैल गाड़ियों पर सवार होकर भरने आए मायरा

X
By - vijay |3 Dec 2025 6:59 PM IST
भीलवाड़ा के आरजिया गांव से एक अनोखी मायरा यात्रा देखने को मिली गांव के ही भगवान सिंह चौहान ने कई बैलगाड़ियों पर पूरे गांव सहित आ कर माधव नगर निवासी दिलजीत सिंह जी के बेटी के विवाह में मायरे की रस्म निभाई । यह शोभायात्रा आरजिया से बैलगाड़ियों पर आरजिया ग्राम के कई निवासी सहित ढोल बाजों के साथ माधव नगर निवासी दिलजीत सिंह के घर पर पहुंची। शोभायात्रा में भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी भी रहे । भीलवाड़ा विधायक ने बताया की सनातन धर्म में गौमाता एवं नंदी का महत्वपूर्ण स्थान है विवाह की रस्मो में इनको सम्मिलित करना वास्तव में सराहनीय पहल है एवं संपूर्ण हिंदू समाज के परिवारों को यह अपनी आदत में लाना चाहिए।
Next Story
