नागौरी प्रीमियर लीग 𝐍𝐏𝐋-3 2025 का आयोजन 1 जुलाई से

By - vijay |30 Jun 2025 3:02 PM IST
भीलवाड़ा नागौरी स्पोर्ट्स क्लब के मेंबरों ने बताया कि नागौरी समाज की फेमस क्रिकेट टूनामेंट 𝐍𝐏𝐋-3 2025 जो समाज में एकता और भाईचारा थीम के आधार पर हो रही है इसका आयोजन 1 जुलाई से होने जा रहा है! क्रमशः- 1 जुलाई से 2,3,4जुलाई, तक शाम 7:00 बजें से बिग हिट नेट बॉक्स (ओम होटल) चितोड़ रोड़ भीलवाड़ा में होगा पहला मैच रात 7:30 बजे शुरू होगा जो रंगीन ड्रेस दूधिया रोशनी हरी घास नेट बॉक्स में खेला जाएगा नागौरी स्पोर्ट्स क्लब के सभी सदस्यों ने सभी से इस टूनामेंट में आने की गुजारिश की हे और कहा सभी मैचे मे आकर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करे|
Tags
Next Story
