नागदी व नाहर सागर बांध छलकने को आतुर

नागदी व नाहर सागर बांध छलकने को आतुर
X

भीलवाड़ा । जिले में मानसून मेहरबान है। रात भर में कोटड़ी में मेघ जमकर बरसे। वहां पौने पांच इंच पानी गिरा। यह पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक है। भीलवाड़ा में 24 मिमी पानी बरसा। अन्य क्षेत्रों में भी अच्छी बारिश हुई है। जहाजपुर क्षेत्र का नागदी तथा शाहपुरा क्षेत्र का नाहर सागर बांध छलकने को आतुर है। 19 फीट भराव क्षमता का नागदी बांध कभी भी छलक सकता है। इसमें सुबह 8 बजे तक 17.98 फीट पानी आ गया था। बांध में निरंतर पानी आ रहा है। अब तक 18.6 फीट पानी आ चुका। 19 फीट भरते ही इसकी चादर चलने लगेगी। नाहर सागर बांध की क्षमता 15.25 फीट है। इसमें भी 14.24 फीट पानी आ चुका। 30 फीट के मेजा बांध का जल स्तर 17.39 फीट हो गया है। बनास नदी के ऊपरी क्षेत्र में बीती रात तेज बारिश हुई। इस कारण आकोला के निकट बनास नदी में पानी बह रहा है।

जल संसाधन विभाग के अनुसार आज सुबह समाप्त हुए 24 घंटों में कोटड़ी में 119 मिमी, गंगापुर में 34, गुलाबपुरा में 16, आसींद 4, बदनौर 5, बनेड़ा 29, भीलवाड़ा में 24, हमीरगढ़ 18, हुरड़ा 17, जहाजपुर 42, मांडल 31, मांडलगढ़ 38, रायपुर 16, सहाड़ा 36, शाहपुरा 37, फूलिया कलां 9, बिजौलियां 16, शंभूगढ़ 24, डाबला 46, कारोई 18, रूपाहेली 19, श€क्करगढ़ 41, पारोली 33, बागौर 48, काछोला 58 व मौखुंदा में 11 मिमी वर्षा हुई। जिले के औसत की अब तक 116.94 प्रतिशत बारिश हो चुकी है।

Next Story