कृषि मण्डी में नाली चौक, फंस रहे है सब्जियाें से लदे वाहन

X

भीलवाड़ा (सम्पत माली) । भले ही साफ सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने के दावे नगर निगम कर रही हो लेकिन हकीकत किसी से छिपी नहीं है। भीलवाड़ा कृषि उपज मण्डी की नालियां चौक हो रही है और अब हाल ये है कि नालियों के चौक होने के कारण नाली का पानी सड़क पर आने लगा है और गहरे खड्डे हो गए है जिससे वाहन आसानी से नहीं निकल पा रहे है।

भीलवाड़ा कृषि उपज मण्डी के गेट नम्बर दो के अन्दर काफी दिनों से नालियां चौक हो रही है जिससे गंदा पानी फैल रहा है जिससे लोग आसानी से नहीं निकल पा रहे है। सब्जी क्रेता व विक्रेताओं का कहना है कि यहां पर कई बार सब्जी से भरे ऑटो फंस जाते है और पलटी मार जाते है जिससे सब्जियांं खराब हो जाती है। मण्डी सचिव को कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। नाली के आस पास सड़क पर पानी फैलने के कारण लोगों को इसी से होकर निकलना पड़ रहा है। कई लोग पैदल तो कई दो पहिया वाहन लेकर इस गंदे पानी के ऊपर से गुजर रहे हैं।

लोगों के बताया है कि इस जगह पर यह एक दो महीने से रास्ते में ऐसा ही गन्दा पानी फैल रहा है। लोगों का कहना है कि जिम्मेदारों के द्वारा इस रास्ते को दुरुस्त कराने के लिए अभी तक कोई प्रयास नहीं किए गए हैं।

Tags

Next Story