राज्य स्तर पर सम्मानित शिक्षकों की नाम पट्टिका का किया अनावरण

राज्य स्तर पर सम्मानित शिक्षकों की नाम पट्टिका का किया अनावरण
X

भीलवाड़ा |राज्य सरकार के निर्देशानुसार राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित शिक्षकों के नाम की पट्टिका को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लगाए जाने के आदेशों के अनुपालना में कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक भीलवाड़ा में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत शिक्षकों के नाम पट्टिका का अनावरण कार्यक्रम आयोजित हुआ । जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक राजेंद्र कुमार गग्गड़, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा भीलवाड़ा रामेश्वर लाल बाल्दी, जिला परियोजना अधिकारी डॉक्टर कल्पना शर्मा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुवाणा रामेश्वर प्रसाद जीनगर, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी विकास शर्मा के आतिथ्य में पट्टिका का अनावरण किया गया । जिला सचिव परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने बताया कि इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद गग्गड़ ने पुरस्कृत शिक्षकों को शिक्षक समाज का दर्पण कहा है । जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक रामेश्वर लाल बाल्दी ने पुरस्कृत शिक्षकों को अनुशासन की मिसाल बताया । जिला परियोजना अधिकारी डॉक्टर कल्पना शर्मा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार करने वाले शिक्षकों को यह सम्मान दिया जाता है । ऐसे शिक्षकों से ही वह विद्यालय और गांव गौरवान्वित होता है । कार्यक्रम को सुवाणा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर रामेश्वर प्रसाद जीनगर ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला अध्यक्ष जगदीश प्रसाद शर्मा ने पुरस्कृत शिक्षकों के छात्र हित, विद्यालय हित और राष्ट्र हित में किये जा रहे कार्य पर प्रकाश डाला । जिला सचिव परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने सभी का आभार किया । इस अवसर पर पुरस्कृत शिक्षक फोरम संरक्षक डॉक्टर कृष्ण गोपाल जांगिड़, डॉक्टर तेजराज मेवाड़ा, जिला कोषाध्यक्ष राजेश ओझा, सांवल कुमार ओझा, सुधीर पीपाड़ा , सूर्य प्रकाश पाराशर, नरेश ओझा ,उदयलाल सेन ,नारायण लाल गाडरी , बालकृष्ण मालू, मुकेश कुमार कुम्हार , हरीश कुमार पंवार, रोशन लाल सेन, सुरेंद्र सिंह चौहान, मुकेश कुमार गुप्ता, अरविंद व्यास, श्रीमती मीना पंजाबी, श्रीमती कुसुमलता तोदी, श्रीमती लता सारस्वत, रामू देवी खाती आदि पुरस्कृत शिक्षक उपस्थित थे l

Tags

Next Story