एक्सीडेंट के बाद नंदी बेकाबू, 4 से 5 महिलाएं हुईं घायल

भीलवाड़ा |श्री राम गौ सेवा समिति के जसराज जी ने बताया कि दोपहर में सूचना मिली कि एक नंदी रामधाम आजादनगर रोड पर एक्सीडेंट का शिकार हो गया है। हादसे में नंदी के मुंह से खून निकल रहा था। घायल होने के बाद नंदी बेकाबू हो गया और आने-जाने वाले लोगों को मारने लगा, जिससे 4 से 5 महिलाएं घायल हो गईं।
सूचना मिलते ही श्री राम गौ सेवा समिति के गौ सेवक रामलखन, किशन कीर, लक्की और अन्य साथी मौके पर पहुंचे। उन्होंने अपनी सुरक्षा को जोखिम में डालकर करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद नंदी को सफलतापूर्वक काबू किया और रेस्क्यू किया।
निगम की एम्बुलेंस बुलाकर नंदी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। खून बंद करने के इंजेक्शन लगाए गए और नंदी की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
रेस्क्यू के दौरान कुछ गौ सेवकों को भी चोटें आईं। मौके पर बबलू सिंह, सुनील और पृथ्वी भी मौजूद रहे। रामलखन ने कहा कि ग्राउंड लेवल पर काम करना हमेशा जोखिम भरा होता है, फिर भी गौ सेवा के लिए सभी समर्पित हैं।
