खम्ब फाड़ प्रकट हुए नृसिंह, किया हिरण्यकश्यप का वध

भीलवाड़ा। माधव गौ विज्ञान अनुसंधान संस्थान की ओर से नौगांवा में संचालित माधव गौशाला परिसर के सांवरिया सेठ मंदिर में बैसाख शुक्ल चतुर्दशी मंगलवार को नृसिंह जयंती धूमधाम से मनाई गई। मंदिर व्यवस्था प्रबंधन प्रमुख गोविंद प्रसाद सोडानी ने बताया आकर्षक श्रृंगार के बाद सुबह नीले वस्त्रों में हिरण्यकश्यप को जीप में शहर के बापूनगर, शास्त्रीनगर, आजाद नगर, महावीरनगर, सदर बाजार, गोल प्याऊ चौराहा आदि क्षेत्रों में घुमाया गया। हिरण्यकश्यप शहर वासियों के आकर्षण का केंद्र रहा। हिरण्यकश्यप को देख बच्चे भी भयभीत हुए। गौशाला में नृसिंह अवतार के भव्य खम्ब बनाया गया। शाम 6.30 बजे खम्ब फाड़ कर भगवान नृसिंह ने अवतार लिया और हिरण्यकश्यप का वध कर भक्त प्रहलाद को बचाया। यह दृश्य सभी के आकर्षण का केंद्र रहा। हिरण्यकश्यप के वध के बाद आरती की गई। सुबह मंदिर में भगवान का दूध से अभिषेक किया गया। हिरण्यकश्यप का अभिनय पुर के गोभक्त मोनू माली ने किया। नृसिंह का किरदार पुर के बंटी पाराशर ने निभाया। भक्त प्रहलाद का अभिनय प्रिंस ने निभाया। इस मौके पर संस्थान के सचिव सत्यप्रकाश गगड़, सुरेश भाई, मदन धाकड़, बाबूलाल आदि का सहयोग रहा।