लक्ष्मी नारायण मंदिर में धूमधाम से मनाई नृसिंह जयंती

लक्ष्मी नारायण मंदिर में धूमधाम से मनाई नृसिंह जयंती
X

भीलवाड़ा ।शहर के लक्ष्मी नारायण मंदिर में रविवार को नृसिंह जयंती धूमधाम से मनाई गई। ट्रस्टी ओम प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि मंदिर में शाम 6 बजे भगवान नृसिंह का खम्ब फाड़ भव्य प्राकट्य महोत्सव हुआ। इससे पूर्व शाम 4:00 भजन कीर्तन हुआ। सूर्यास्त वेला में साक्षात स्वरूप में भगवान नृसिंह का प्राकटय उत्सव व स्वरूप की आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। दोपहर में भक्त प्रहलाद एवं हिरण्यकश्यप वाद हुआ। सुबह भगवान का पंचामृत अभिषेक किया गया। मंदिर में यह आयोजन पिछले 100 वर्षों से किया जा रहा है।

Tags

Next Story