नारायणी माता महोत्सव 16 सितम्बर को

नारायणी माता महोत्सव 16 सितम्बर को
X

भीलवाड़ा | सेन समाज नारायणी सेना संस्था द्वारा प्रति वर्ष नारायणी माता महोत्सव जिला मुख्यालय पर बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है जिसमे विशाल वाहन रैली, रक्तदान शिविर व अन्य सांस्कृतिक आयोजन रखे जाते है,इस बार 16 सितम्बर मंगलवार को प्राइवेट बस स्टैंड विजयवर्गीय भवन मे विशाल रक्तदान शिविर , शुगर बीपी जांच और नेत्र जाँच शिविर लगाया जा रहा है,

जिला कोषाध्यक्ष शिव सेन ने बताया की आयोजन को लेकर अंतिम तैयारिया चल रही है, नारायणी सेना का ये 11वा रक्तदान शिविर है जिसमे पूरे जिले से रक्तदाता भाग लेंगे,प्रत्येक तहसील टीम व जिला टीम व्यवस्था मे लगी हुई है, आयोजन मे नयी कार्यकारीणी शपथ व अतिथि सम्मान भी रखा जायेगा,

विस्तृत जानकारी देते हुए कमलेश सेन छोटी बिजौलिया ने बताया की स्व . नारायण जी सेन कनेछन पुण्य स्मृति में मानवता के इस आयोजन को लेकर के पूरे जिले सेन समाज को निमंत्रण दिया जा रहा

ताकि मानव सेवा के कार्य से लोग अधिक से अधिक जुड़े

Tags

Next Story