भीलवाड़ा में हुई राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप, 200 खिलाड़ियों ने दिखाया दम

भीलवाड़ा |पावर रेंजर कराटे क्लासेस के तत्वाधान में जापान कराटे डो एसोसिएशन की ओर से भीलवाड़ा के ग्रैंड वसंते होटल में दिनांक 23 से 24/8/2025 को 4th ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें इंडिया के विभिन्न राज्य गुजरात, असम, यूपी,कर्नाटक व राजस्थान राज्य के 200 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रवीण जैन द्वारा किया गया तथा उनके द्वारा टूर्नामेंट के लिए सहयोग स्वरूप बच्चों को बेग दिए गए इसी के साथ रजत पनगढ़िया द्वारा टूर्नामेंट हेतु सहयोग राशि प्रदान की गई।
कार्यक्रम के पहले दिन (काता वर्ग) का आयोजन हुआ जिसका संपूर्ण संचालन कोच रजनी भंसाली व अभिनव व्यास के नेतृत्व में किया गया। टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल्ड मेडल के साथ राजस्थान टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वह असम राज्य ने द्वितीय स्थान व गुजरात राज्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
टूर्नामेंट के दूसरे दिन कुमिते वर्ग का आयोजन हुआ। जिसमें अतिथि धनंजय त्यागी( खेल कराते लीग, फाउंडर) रमेश मूंदड़ा व मुख्य अतिथि कर्नल शैलेंद्र सिंह राठौड़ (कमांडर ऑफिसर एनसीसी ) द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया संपूर्ण कार्यक्रम में कमल जी वर्मा (ग्रैंड वसंते संचालक) का बहुत सहयोग रहा।
