भीलवाड़ा में 16 नवंबर को नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा

भीलवाड़ा। राज्य में आर्थिक रूप से कमजोर, मेधावी विद्यार्थियों के लिए नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा 16 नवंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। जिले में इस परीक्षा के लिए 17 केंद्र बनाए गए हैं, जहां कुल 3807 छात्र भाग लेंगे।
जिला शिक्षा अधिकारियों और केंद्राधीक्षकों को पंजीयक, शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान, जयपुर की ओर से विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। परीक्षा सामग्री 12 नवंबर तक जिला शिक्षा कार्यालय से प्राप्त होगी और 14 नवंबर तक ब्लॉक व केंद्राधीक्षकों में वितरित की जाएगी।
निर्देशों के अनुसार, परीक्षा के दिन किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा और एक दिन पहले पर्यवेक्षकों की ओरिएंटेशन बैठक आयोजित करना अनिवार्य है। परीक्षा समाप्ति के बाद विद्यार्थियों को ओएमआर शीट की **कार्बन कॉपी और प्रश्नपत्र** दिए जाएंगे, जबकि मूल ओएमआर सुरक्षित रूप से सीलबंद भेजी जाएगी।
परीक्षा की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए मोबाइल फोन, इंटरनेट, वाईफाई और फोटोस्टेट सेवाओं पर कड़ा नियंत्रण रहेगा।
भीलवाड़ा जिले के केंद्रों में बिजौलिया, करेड़ा, कोटड़ी, शाहपुरा, रायपुर, जहाजपुर, बनेड़ा, आसींद, गंगापुर, हुरड़ा, मांडल, मांडलगढ़, लेबर कॉलोनी स्कूल और प्रतापनगर स्कूल शामिल हैं।
