हमीरगढ़ में नेशनल कुश्ती प्रतिभा का किया सम्मान

हमीरगढ़ में नेशनल कुश्ती प्रतिभा का किया सम्मान
X

हमीरगढ़ (अल्लाउद्दीन मंसूरी) हमीरगढ़ कस्बे में भीलवाड़ा जिले से जगदीश माली पहलवान की पुत्री अंजलि कच्छावा ने सीनियर नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर राज्य व भीलवाड़ा जिले का नाम रोशन करने पर रघुकुल डिफेंस एकेडमी के संस्था प्रधान विक्रम सिंह गोगावत के सानिध्य में महिला पहलवान अंजलि का सम्मान किया गया l कहा कि छात्र-छात्राओं को उनसे प्रेरणा लेने की बात कहते हुए बताया कि शिक्षा के साथ आज कल खेल के क्षेत्र में भी अपना लक्ष्य रख सपनों को साकार किया जा सकता है। पहलवान अंजलि से सीखना चाहिए बेटियां भी अब बेटों से कम नहीं होती है। साथ ही हमीरगढ़ की दिव्यांशा सिंह का भी राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व करते हुए प्रथम प्रयास करने पर सम्मानित किया। उपस्थित सभी लोगों का भगवान दुपट्टा पहन कर स्वागत किया गया l इस मौके पर भीलवाड़ा के पहलवान ताराचंद , हमीरगढ़ के पहलवान किशन राव,मुकेश कुमार, सतीश , विनोद , राजाराम वैष्णव आदि मौजूद रहे

Next Story