विश्व पर्यावरण दिवस और योग दिवस कार्यक्रम में नवकार ग्रुप ने लहराया परचम

विश्व पर्यावरण दिवस और योग दिवस कार्यक्रम में नवकार ग्रुप ने लहराया परचम
X

भीलवाड़ा। नवकार ग्रुप भीलवाड़ा को दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन द्वारा इंदौर मे आयोजित 29 वे राष्ट्रीय अधिवेशन में विश्व पर्यावरण दिवस और योग दिवस पर नवकार ग्रुप द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रमों को फेडरेशन के 350 शाखाओं में विशेष स्थान मिला है ।

मेवाड़ रीजन सचिव आशिष जैन सेठी ने बताया कि मेवाड़ रीजन अध्यक्ष प्रवीण चौधरी के कुशल नेतृत्व में आयोजित दोनों कार्यक्रमों को फेडरेशन कमेटी के मापदंड में पूरे अंक प्राप्त हुए और बर्ष 2024 मे मेवाड़ रीजन के नवकार ग्रुप ने 350 ग्रुपों में अपना परचम लहराया ..नवकार सचिव राजेन्द्र बगड़ा ,कमेटी सदस्य अरिहंत शाह ,तरुण जैन को फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका के कर कमलों द्वारा नवकार ग्रुप को विशेष सम्मान से नवाजा गया । इस अवसर पर रीजन सचिव आशिष अनीता जैन और नवकार ग्रुप द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर बेनर प्रजेंटेशन का कार्यक्रम भी हुआ l

Next Story