संस्कार जैन यूथ सेवा संस्थान द्वारा का नवरात्रि गरबा महोत्सव 26 से



भीलवाड़ा। संस्कार जैन यूथ सेवा संस्थान द्वारा अध्यक्ष सुनील दक के नेतृत्व मे त्रिदिवसिय डांडिया गरबा महोत्सव 2025 आगामी 26 से 29 सितंबर तक रामस्नेही वाटिका मे आयोजित किया जा रहा है। मंत्री देवेंद्र डुगरवाल ने बताया की गरबे की धून पर थिरकते कदम चारों तरफ रंग बिरंगी रोशनी और अन्य आतिशबाजी हवा में घुली भक्ति ओर उल्लास के माहौल में तरह-तरह के व्यंजनों की स्टाल में ना सिर्फ गरबा इसके साथ-साथ भक्ति का संगम भी होगा। महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। जिसमें गरबा महोत्सव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। महोत्सव की तैयारियों मे धर्मेश गांधी, प्रमोद पितलिया, संजय कमांडो, सुनील लोसर, विजय पितलिया, पवन बोहरा, दिनेश माण्डोत, दिलीप बोहरा, दीपक पितलिया, गजेन्द्र पितलिया, रोहित मेहता, सौरभ दक, नितिन बोहरा, तरुण डुगरवाल, दिनेश पितलिया, अजित डुगरवाल सहित कई सदस्य जुटे हुए है।

Tags

Next Story