कालियास में मातेश्वरी मित्र मंडल द्वारा नवरात्रि गरबा महोत्सव का शुभारंभ

गांगलास / शिवराज शर्मा रायला क्षेत्र के नवरात्रि गरबा महोत्सव जगदीश भगवान के मन्दिर प्रांगण में नवरात्रा गरबा महोत्सव मनाया जा रहा है। व्यवस्थित ढंग से सभी भक्तजनों को दर्शन हो सके तथा गरबा नृत्य आराम से देख सके व कर सकें, ऐसी व्यवस्था मातेश्वरी मित्र मंडल के द्वारा की गयी है। नवरात्रा में प्रतिदिन माताजी का विशेष अलग-अलग श्रृंगार किया जायेगा। महाआरती में माताजी का विशेष आशीर्वाद रहता है जिससे हर भक्त की मनोकामना सच्चे मन से करने पर इस आरती में पूर्ण होती है।
नवरात्रा के प्रथम दिन पंडित श्याम त्रिपाठी द्वारा शुभ मुहूर्त में 6.15 बजे हवन पूजा व घट स्थापना धूम-धाम से की गई नवरात्रा पर माताजी के दरबार में भक्तों का आना सुबह से ही प्रारम्भ हो गया है रात्रि में गरबा महोत्सव का कार्यक्रम होगा
मातेश्वरी मित्र मंडल के कार्यकर्ता दीपक शर्मा ने बताया नवरात्रा महोत्सव में प्रतिदिन प्रातःकाल 07.15 बजे आरती होगी, उसके बाद प्रातःकाल 9.15 बजे हवन-पूजन होगा। दिन में माँ के दरबार में भजन कीर्तन होगें। सांयकाल 7.15 बजे महाआरती होगी। महाआरती के बाद सांयकाल गरबा नृत्य का आयोजन होगा। इस मोके पर दीपक शर्मा कालु शर्मा, कुलदीप शर्मा ,,महेश शर्मा,, राहुल शर्मा,,पिटु सुथार,पुरण सुथार, दिनेश साहू, सहित ग्रामीण उपस्थित थे
सभी धर्मप्रेमी इस नवरात्रा महोत्सव में सादर आमंत्रित हैं।
