भजन संध्या के साथ नवरात्रि अनुष्ठान का समापन

भजन संध्या के साथ नवरात्रि अनुष्ठान का समापन
X

आकोला (रमेश चंद्र डाड) बरुन्दनी से तीन किमी दूर स्थित धार्मिक स्थल सगसजी चौहान के यहां नवरात्रा पर्व के अनुष्ठान के समापन के अवसर पर विशेष भजन संध्या आयोजित हुई।

भजन संध्या में आकोला शिवालय के महंत रामस्नेही दास महाराज ने कहा कि परोपकार और पीड़ित प्राणी के कष्ट निवारण करना ही सबसे बड़ी सेवा है। धर्म के मार्ग पर चलने से ही सगसजी चौहान के यहां असाध्य रोगों का उपचार हो रहा है।

इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ के विधायक चन्द्र भान सिंह आक्या, मांडलगढ़ के विधायक गोपाल लाल खंडेलवाल, मांडलगढ़ के प्रधान जितेन्द्र कुमार मूंदड़ा,मांडलगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष संजय डांगी, पंचायत समिति सदस्य दिलीप सिंह राणावत,

युवराज सिंह राणावत,सत्य नारायण मेवाड़ा , राम सिंह चौहान,दौलपुरा सरपंच रामजस दाधीच, बरुन्दनी सरपंच गजेन्द्र कुमार साहू, शैतान सिंह शक्तावत, नंदराय भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुरेश पाराशर, औराई जल वितरण समिति अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह राणावत, नानू राम गंवारिया, जालिया सरपंच सुरेन्द्र सिंह देवपुरा, छगन लाल गंवारिया, लादूराम सोमानी , अर्जुन सिंह पुरावत,राजेन्द्र सिंह चौहान, कुलदीप जोशी, राम भंवर सिंह,विनोद असावा सहित हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे।

मांडलगढ़ प्रधान जितेन्द्र कुमार मूंदड़ा ने सगसजी चौहान के यहां सी सी रोड के निर्माण के लिए 7 लाख रुपए की घोषणा की।

लोक कलाकारों ने रात भर निर्गुणी भजन सुनाए। सगसजी चौहान के यहां दैवीय कृपा से कैंसर, पीलिया, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हड्डी रोग सहित अन्य बीमारियों का उपचार होता है।

Next Story