नशे से मुक्त हुए युवाओं का किया सम्मान

नशे से मुक्त हुए युवाओं का किया सम्मान
X

भीलवाडा| नशे से दूर रहते हुए कई साल बीता चुके युवाओं का नई दिशाएं सेवा संस्थान द्वारा सम्मान करते हुए रिकवरी बर्थ डे मनाया गया | निदेशक नरेंद्र सोनी ने बताया की कोटा रोड़ तिलक नगर स्थित संस्थान परिसर में शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे श्याम जोतवानी 11 वर्ष और आशीष तिवारी 6 वर्ष से केक कटवाया और इन्हें रिकवरी कॉइन दिया गया|

समरोह में मुख्य अतिथि जेल अधीक्षक भैरू सिंह राठौड़ ने नशे को अपराध की जड़ बताया और इससे दूर रहने का आव्हान किया| साथ ही बताया कि आज जितने भी अपराधी जेल में आते है उनमें अधिकांश नशे के आदी होते है। संस्थान द्वारा नशामुक्ति के लिए किए जा रहे प्रयास समाज में जागृति लाने के अतिआवश्यक है। इस दौरान संस्था की डाक्टर नसीम जहां, अध्यक्ष राधेश्याम सोनी, संरक्षिका मंजू पोखरना, अर्चना सोनी, लीला राठी, मंजू बापना एवं संस्थान से दीपक सोनी, जयप्रकाश, राहुल, नवीन, दीपक उजितपुरिया, मुकेश माली, राकेश कोली आदि मौजूद थे|

Next Story