एनसीसी कैडेट्स ने हुरड़ा जवाहर विद्यालय में तालाब की सफाई में दिया श्रमदान

एनसीसी कैडेट्स ने हुरड़ा जवाहर विद्यालय में तालाब की सफाई में दिया श्रमदान
X

हुरड़ा जवाहर नवोदय विद्यालय हुरड़ा के कैडेट्स ने किया श्रमदान व सफाई क्षेत्र के हुरड़ा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने पुनीत सागर अभियान के तहत विद्यालय के सामने स्थित तालाब की सफाई की ओर श्रमदान किया

कैडेट्स आगामी रविवार 23 नवम्बर को एनसीसी दिवस के आयोजन के मद्देनजर ही साफ सफाई और श्रमदान का कार्य किया गया

इस कार्य मे विद्यालय के 42 कैडेट्स शामिल हुए इस कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के एनसीसी अधिकारी जसराज बालोटिया के निर्देशन में किया गया

इस का उद्देश्य साफ सफाई को बढ़ावा देना व अपने जाल स्त्रोतों को साफ रखना था

Next Story