दुकानों के बाहर सड़क पर बहा जिम्मेदारों का नाकारापन, रोजी पर संकट

X
सूचना देने के बावजूद नहीं हुई कार्यवाही

भीलवाड़ा। शहर का मुख्य स्थान ही यदि दुर्दशा का शिकार हो तो विकास और जिम्मेदारों की सक्रियता के सारे दावे बेमानी हो जाते है। जब शहर के मुख्य स्थल रेलवे स्टेशन चौराहे पर दुकानों के बाहर जिम्मेदारों का नाकारापन नाले के गंदे पानी के रूप में सड़क पर बहने लगे और जिसके चलते किसी की रोजी रोटी पर संकट आ जाये तो शहर के दूसरे हिस्सों में रहने वाले लोगो को किन हालातो से गुजरना पड रहा है, इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।

शहर के मुख्य बाजार में भी मानो सफाई व्यवस्था ने दम तोड़ दिया। बाजार में नालियों का गंदा पानी ओवरफ्लो होने से दुकानों के आगे फैल गया। इससे दुकानदारों को खासी परेशानी हुई। शुक्रवार को रेलवे स्टेशन पर अम्बेडकर सर्किल के पास गजाधर धर्मशाला के बाहर बनी दुकानों के सामने नाली का गन्दा पानी सड़क पर बह रहा था। गंदे पानी की सड़क पर बहने से वहां दुकानदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोगो ने बताया की बीच में से नाला ब्लॉक हो जाने के कारण पानी बहकर निकलने के बजाय सड़क बहने लगा।

दुकानदारों को हुआ नुकसान

शहर के वयस्ततम इलाको में शुमार धर्मशाला के बाहर मुरली विलास रोड पर स्थित इन दुकानों पर ग्राहकों की आवाजाही बनी रहती है, कुछ ढाबा भी है जहाँ खाना खाने के लिए लोग आते है, लेकिन पानी भरा होने से दुकानदारों की ग्राहकी पर असर देखने को मिला। दुकानदारों ने बताया की शिकायत की है लेकिन समय पर सुनवाई नहीं होने से उन्हें काफी गंदे पानी की बदबू से परेशानी के साथ नुक्सान झेलना पड़ा। दुकानदारों ने बताया की सुबह सम्बंधित को सूचना दी लेकिन कोई नहीं आया।

Next Story