न लुटा न दिखाई रिवाल्वर , बहकावे में आकर सरपंच जाट के खिलाफ लिखाई रिपोर्ट

न लुटा न दिखाई रिवाल्वर , बहकावे में आकर सरपंच जाट के खिलाफ  लिखाई रिपोर्ट
X


भीलवाड़ा शहर में कोटा से पुराने वाहनों की खरीद फरोख्त करने आये व्यक्ति द्वारा गुरूवार को लगाए आरोप से एक दिन बाद ही पलटते हुए कहा की उसका किसी ने अपहरण नहीं किया और नहीं लुटा भाई में बकाया रूपये का तकाजा करने पर बहकावे में आकर रिपोर्ट लिखाई ,आज आरोपों को गलत बताते हुए पुलिस से किसी तरह की कार्यवाही नहीं चाहने की लिखित में रिपोटर दी हे

विज्ञान नगर नूरी जामा मस्जिद के पास कोटा निवासी तजीमुद्दीन पुत्र एनुद्दीन मुसलमान कालू खा ने कहा की मेरे भाई बन्नू को समझे कर हमे खान पर ले गए , जहा महावीर पंडित मिला जिसने खा की ये बन्नू नहीं हे इस पर हमे वापस भेज दिया ,हमारे साथ न तो मारपीट हुई न २ लाख लुटे और नहीं पिस्तौल दिखाई , महावीर जाट, सरपंच छोटू जाट ,महावीर जाट, व अन्य चार पहलवानों पर लगाए आरोप गलत बताते हुए कहा की पांसल से जब में कोर्ट पहुंचा तो वहा एक व्यक्ति मिला जिससे मेने भाई के चक्कर में गलत फहमी से कुछ लोगो द्वारा उठा ले जाने की बात की तो उसने बहका करे थाने में रिपोर्ट दिलादी .जबकि में न छोटू सरपंच को जानता हु न ही मंत्री रहे रामलाल जाट को , राजनितिक देवशता के चलते अनजान व्यक्ति के बहकावे में आकर दी रिपोर्ट पर हम कोई कार्यवाही नहीं चाहते ऐसा वीडियो जारी करने के साथ ही अपने वकील के साथ पुर थाने में लिखित में दी हे .

परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि वह कोटा का निवासी है और पुरानी गाडी खरीदने व बेचने का कार्य करता है। 21 अगस्त को वह कोटा से भीलवाडा ट्रांसपोर्ट मार्केट में कनिष्ठ पार्किंग यार्ड में गाड़ी खरीदने आया । उसके पास 2 लाख रूपये थे। वह, ट्रांसपोर्ट नगर से अलास्का रिसोर्ट के पास गाड़ी देखने जाने के लिये अपने परिचित महावीर पण्डित के घर पांसल गया। वहां से उनकी कार लेकर हजारी खेड़ा हाईवे रोड, कनिष्ठ पार्किंग पर जाना था । इस दौरान महावीर पण्डित के घर के बाहर एक बिना नंबरी महिन्द्रा एक्सयूवी सिल्वर कलर की आई। जिसमें छोटू के दो भांजे व उसका छोटा भाई व उनके साथ अन्य चार खतरनाक पहलवान थे, जिन्होंने अपनी गाड़ी से उतरते ही परिवादी के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया । एक कपडे में बन्धे उसके 2 लाख रूपये भी लुट लिये। उसे धक्का देकर एक्सयुवी कार में डाल कर ले गये । यह घटना महावीर पण्डित के मकान के बहार लगे सीसीटीवी केमरे में कैद है। परिवादी का आरोप है कि यह लोग उसे मेगजिंन (खान) पर ले गये और वहां जाते ही जेसीबी पर उसे रस्सी से बांध दिया। लातघुसो से मारपीट की । ये लोग बोल रहे थे कि तेरा भाई कहां है। तु उसे बुला। नही तो तुझे गोली मार देंगे ।अगर यहां से तुझे जिन्दा जाना है तो तेरे भाई से 20 लाख रूपये और मंगवा। इतने में वहा पर कोई कालू खां था, उसने उन लोगो को बोला की अभी इसे छोड दो । शाम तक यह इसके भाई को बुला लेगा । इसके बाद इन लोगो ने कहा, कालू खां की जमानत पर ही तुझे शाम तक का वक्त देते है, अपने भाई को रूपये लेकर बुला लेना। परिवादी का आरोप है कि उसे, आरोपितो ने रिवाल्वर भी दिखाया था । महावीर जाट ने धमकी दी कि मेरा मामा छोटू जाट सरपंच है। हमारे उपर पूर्व मंत्री रामलाल जाट का हाथ है। कोई हमारा कुछ नहीं बिगाड सकता ।इसलिए पुलिस के पास तो जाने का सोचना ही मत ।अगर गया तो तुझे जान से खत्म कर देंगे। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर परिवादी द्वारा लगाए गए आरोपो की जांच शुरू कर दी है।परिवादी ने अब कार्यवाही न करने की रिपोर्ट दी,

उधर थाना प्रभारी पुष्पा क सोटिया का कहना है कि इस मामले में कोई समझौता नहीं हुआ है और पुलिस नियमानुसार कार्रवाई कर रही है।

इस मामले में हाई कोर्ट में भी एक याचिका दर्ज की गई हे।

Tags

Next Story