भीलवाड़ा में न्यूरोथेरेपी से मिल रही है नई उम्मीद: जहां अहमदाबाद के बड़े अस्पताल असफल, वहां मिक्स्ड मेथड सेंटर दे रहा मरीजों को राहत

X

भीलवाड़ा। आधुनिक चिकित्सा विज्ञान की तमाम उपलब्धियों के बावजूद कई गंभीर रोगों का इलाज आज भी चुनौती बना हुआ है। लेकिन भीलवाड़ा में स्थित एक मिक्स्ड मेथड सेंटर में न्यूरोथेरेपी के जरिए ऐसे मरीजों को नई जिंदगी मिल रही है, जिन्हें अहमदाबाद, उदयपुर जैसे बड़े शहरों के नामी अस्पतालों में भी राहत नहीं मिल पाई थी।

बिस्तर से उठकर फिर चलने लगीं भाजपा नेता की पत्नी

बापू नगर भीलवाड़ा में हेमू कलानी पार्क के निकट स्थित मिक्स्ड मेथड सेंटर में एक चमत्कारिक घटना देखने को मिली है। भाजपा नेता राजकुमार अचलिया की पत्नी, जो पिछले तीन महीने से बिस्तर पकड़े हुए थीं और चल-फिर नहीं पा रही थीं, अब न्यूरोथेरेपी के बाद सामान्य जीवन जी रही हैं।

उनका कहना था कि‍ "मैं मार्च से चल-फिर नहीं पा रही थी। भीलवाड़ा, उदयपुर और अहमदाबाद तक इलाज कराया। अहमदाबाद के जाइडेंस हॉस्पिटल में भी जांच कराई, लेकिन कोई फायदा नहीं मिला," श्रीमती आंचलिया ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा।

उन्होंने आगे बताया क‍ि "किसी ने न्यूरोथेरेपिस्ट दिनेश परिहार का सुझाव दिया। यहां आने के तीसरे दिन ही मैं खुद चलने लगी। अब तो मोहल्ले में भी घूमने-फिरने लगी हूं।"

अहमदाबाद के नामी अस्पताल में भी नहीं मिली राहत

भाजपा नेता राजकुमार आंचलिया ने अपनी पत्नी के इलाज के संघर्ष को याद करते हुए कहा, "हम इलाज कराकर थक गए थे। अहमदाबाद के नामी अस्पताल में भी राहत नहीं मिली थी। लेकिन यहां आने के बाद जो परिणाम मिला है, वह वाकई आश्चर्यजनक है।"

मुंबई से आए मरीज को भी मिली राहत

इस केंद्र की सफलता की एक और मिसाल मुंबई के रहने वाले अभय हैं, जो कंधे की गंभीर समस्या लेकर यहां आए थे। तीन दिन के इलाज के बाद ही उन्हें काफी राहत मिली है।

अभय का कहना है कि‍ "मैं मुंबई के अच्छे अस्पतालों में इलाज करा चुका था, लेकिन राहत नहीं मिली थी। यहां आने पर मुझे काफी राहत महसूस हो रही है।"

न्यूरोथेरेपिस्ट का दावा: "गंभीर मामलों में भी सफलता"

केंद्र के संचालक न्यूरोथेरेपिस्ट दिनेश परिहार ने बताया क‍ि "ये दोनों मरीज ऐसे गंभीर केस थे जिनका इलाज बड़े अस्पतालों में भी नहीं हो पाया था। लेकिन न्यूरोथेरेपी के जरिए उन्हें काफी राहत मिली है। अब वे पूरी तरह से ठीक हैं।"

आधुनिक चिकित्सा की सीमाएं और वैकल्पिक उपचार की बढ़ती मांग

यह घटना आधुनिक चिकित्सा विज्ञान की सीमाओं और वैकल्पिक उपचार पद्धतियों की बढ़ती आवश्यकता को दर्शाती है। जब पारंपरिक दवाएं और उपचार असफल हो जाते हैं, तो न्यूरोथेरेपी जैसी वैकल्पिक पद्धतियां मरीजों के लिए नई उम्मीद की किरण बनकर आती हैं।

भीलवाड़ा में इस तरह के सफल उपचार के मामले बढ़ने से स्थानीय लोगों में मिक्स्ड मेथड सेंटर के प्रति विश्वास बढ़ रहा है। दूर-दराज से मरीज यहां इलाज कराने आ रहे हैं, जो इस उपचार पद्धति की प्रभावशीलता को दर्शाता है।

यह केंद्र न केवल मरीजों को राहत दे रहा है, बल्कि यह भी साबित कर रहा है कि कभी-कभी छोटे शहरों में भी बड़े शहरों से बेहतर उपचार मिल सकता है।

Tags

Next Story