शिवाजी नगर में मंदिर विकास की नई शुरुआत, कार्यकारिणी का गठन

भीलवाड़ा |आज समस्त शिवाजी नगर की मीटिंग हुई जिसमें समस्त शिवाजी नगर वासियों ने निर्णय लिया मंदिर का विकास हो और कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसमें कार्यकारिणी मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष पद पर धनराज सिंह पुरावत को बनाया गया उपाध्यक्ष पद पर हेमेंद्र सिंह को नियुक्त किया गया कोषाध्यक्ष पद पर बाल शर्मा और देवकरण बुनकर को नियुक्त किया गया सचिव पद पर सुरेश मालावत को नियुक्त किया गया सह सचिव नरपत सिंह मीडिया प्रभारी नंदलाल कुमावत संगठन मंत्री सुरेश सुथार नियुक्त किया गया बैठक में समिति का कार्यकाल 2 वर्ष का रखा गया है बैठक में यह निर्णय लिया गया है की मंदिर का विकास अच्छी तरह से हो मंदिर के पुजारी रोशन वैष्णव ने अपने विचार रखा हर हनुमान जयंती पर छप्पन भोग लगाया जाएगा सभी लोगों ने अपना अलग-अलग विचार रखा बैठक में उपस्थित रहे मांगीलाल शर्मा देवी सिंह सोलंकी बंसी शर्मा शंकर सिंह भेरू सिंह राठौड़ महावीर माली शंभू पुरी मदन सुथार दिनेश राव सुरेंद्र सिंह कैलाश सेन देवी सिंह देवी सिंह गोपाल सिंह और बजरंग वैष्णव राजू वैष्णव हिम्मत आचार्य प्रधान गोपालपुरी गोस्वामी महेश शंकर गुर्जर मोनू सिंह प्रभु धोबी संजय कुमार बैरागी महेंद्र सिंह लेहरू गिरी और भी कहीं गणमान्य लोग उपस्थित रहे जिनके मुझे नाम पता नहीं है समस्त शिवाजी नगर वासी बहुत सी महिलाएं भी थी अब बहुत जल्दी मंदिर का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा दीपावली के तुरंत बाद मंदिर का काम स्टार्ट होगा समस्त शिवाजी नगर वासियों ने जो हमारे को जिम्मेदारी दी है हम सब मिलकर मंदिर का अच्छा कार्य करेंगे जय सियाराम
