अखिल भारतीय खरतरगच्छ महिला परिषद की नई कार्यकारिणी घोषित, सुराणा बनीं अध्यक्ष

अखिल भारतीय खरतरगच्छ महिला परिषद की नई कार्यकारिणी घोषित, सुराणा बनीं अध्यक्ष
X

भीलवाड़ा । अखिल भारतीय खरतरगच्छ महिला परिषद की भीलवाड़ा इकाई के आगामी दो वर्षों के लिए चुनाव संपन्न हुए। यह चुनाव गुणरंजना महाराज की पावन निश्रा में आयोजित किए गए। चुनाव प्रक्रिया निवर्तमान अध्यक्ष उषा छाजेड़ की अध्यक्षता में पूरी हुई।

बैठक में सर्वसम्मति से आगामी दो वर्षों के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें - संरक्षक उषा छाजेड़, अध्यक्ष रूचि सुराणा, उपाध्यक्ष रेणु महात्मा, मंत्री नीलम गोलेच्छा, कोषाध्यक्ष मनीषा पोखरणा, संगठन मंत्री रेखा कोठारी, प्रचार प्रसार मंत्री मोनिका गोखरू बनी।

कार्यकारिणी के गठन के पश्चात, नवनियुक्त पदाधिकारियों को पूज्या महाराज साहेब द्वारा पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने आशा व्यक्त की कि नई टीम संगठन के सेवा और संस्कार के कार्यों को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।

Tags

Next Story