पहचान पोर्टल की नई सुविधा अब व्हाट्सएप पर मिलेंगे जन्म, मृत्यु एवं विवाह प्रमाण पत्र

भीलवाडा, । आमजन की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए राज्य में व्हाट्सएप के माध्यम से जन्म, मृत्यु और विवाह प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने की सुविधा शुरू की गई है। अब नागरिकों को इन प्रमाण पत्रों के लिए कार्यालयों में नहीं जाना होगा, बल्कि वे इन्हें सीधे अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे।
जिला रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) एवं उप निदेशक, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग डॉ सोनल राज कोठारी ने बताया कि पहचान पोर्टल पर इस सुविधा को लागू कर दिया गया है। रजिस्ट्रारों एवं उप-रजिस्ट्रारों को निर्देशित किया है कि आवेदक का पंजीकृत मोबाइल नंबर (जो वॉट्सएप से जुड़ा हो) आवेदन प्रक्रिया के समय प्राप्त किया जाए और पहचान पोर्टल पर दर्ज किया जाए। इस नवाचार के माध्यम से प्रमाण पत्र डिजिटल माध्यम से सीधे वॉट्सएप पर भेजे जाएंगे। जिससे प्रमाण पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया आसान हो गई है।
उप निदेशक ने बताया कि आमजन से भी अपील की जाती है की प्रमाण पत्र हेतु आवेदन करते समय अपना वॉट्सएप मोबाइल नंबर आवश्यक रूप से उपलब्ध कराये। साथ ही सभी संबन्धित रजिस्ट्रारों एवं संबन्धित अधिकारियों को इस सुविधा का प्रचार-प्रसार आमजन के बीच अधिक से अधिक करने व प्रत्येक कार्यालय के बाहर सूचना पट्ट चस्पा कर नागरिकों को इस नई व्यवस्था की जानकारी देने के निर्देश दिए है।
---000---