गुरु श्री कनिफनाथ घूमन्तु समाज छात्रावास में छात्रों के लिए नई पहल

भीलवाड़ा । श्री केशव स्मृति सेवा प्रन्यास की ओर से गुरु श्री कनिफनाथ घूमन्तु समाज छात्रावास, अम्बेड़कर नगर में छात्रों के लिए एक नई पहल की गई है। अध्यक्ष हीरालाल टेलर एवं सचिव रवींद्र मानसिंहका ने बताया कि छात्रावास प्रबंधन छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समग्र विकास के अवसर प्रदान करने के लिए समर्पित है। इसके तहत, हर छात्र को छात्रावास में सुरक्षित आवास, एक माह की राशन सामग्री, एक माह की कोचिंग क्लास, स्कूल फीस में सहयोग, बालकों को संगीत सीखने के लिए वित्तीय सहायता, एक दिन का भोजन व्यय, एक माह की हरी सब्जियों का व्यय और एक माह का अनाज का व्यय के लिए आमजन का भी सहयोग ले रहा है।

प्रन्यास का यह प्रयास निश्चित रूप से छात्रों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाएगा और उन्हें सफलता की दिशा में आगे बढ़ने में मदद करेगा। प्रन्यास के कोषाध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि छात्रावास के बेहतर संचालन एवं विद्यार्थियों के लिए आमजन इसमें सहयोग कर सकते हैं। इस योजना को सफल बनाने में छात्रावास संचालन समिति के अध्यक्ष गणेश सुथार, सचिव विशाल गुरुजी, कोषाध्यक्ष अशोक चौहान जुटे हुए है।

Tags

Next Story