भीलवाड़ा रोडवेज बसों की कायापलट के लिए नई पहल — "मेरी बस, मेरी जिम्मेदारी"*

भीलवाड़ा (लकी शर्मा)।भीलवाड़ा राजस्थान रोडवेज मुख्यालय द्वारा निगम की बसों की स्थिति सुधारने हेतु "मेरी बस, मेरी जिम्मेदारी" अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान के तहत प्रदेशभर में निगम की बसों का कायाकल्प किया जा रहा है।
भीलवाड़ा मुख्य प्रबंधक निरंजन कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा की अभियान में वाहनों की रंगाई-पुताई, डेंटिंग, फटी हुई सीटों की मरम्मत, अग्निशमन यंत्र एवं फर्स्ट एड किट की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। साथ ही यात्रियों की सुविधा हेतु टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर, पैनिक बटन और आवश्यक दिशा-निर्देश भी बसों में अंकित किए जा रहे हैं।
अभियान की प्रभावी निगरानी के लिए प्रत्येक वाहन पर पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है, जो उसकी स्थिति की नियमित जांच करेगा। सभी पर्यवेक्षकों को अपनी बसों की हालत सुधारने का दायित्व सौंपा गया है।
इस पहल की शुरुआत सबसे पहले भीलवाड़ा आगार से की गई है, जहां 2024 में सभी बसों का कायाकल्प कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसके बाद वर्ष 2020 मॉडल की 44 बसों पर कार्य चल रहा है। योजना के अंतर्गत मॉडल वार सभी रोडवेज बसों को चरणबद्ध तरीके से सुधारने का लक्ष्य है।
यह अभियान यात्रियों को सुरक्षित, स्वच्छ और सुविधाजनक यात्रा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।