सर्व हिन्दू समाज की नई पहल : हमीरगढ़ वासी हर मंगलवार को घर घर जाकर सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे
भीलवाड़ा(राजाराम वैष्णव) नगरपालिका हमीरगढ़ के महंत शिवराम दास महाराज के सान्निध्य में सर्व हिन्दू समाज ने अनन्त चतुर्दशी के शुभ अवसर पर नई पहल का आगाज किया। सर्व हिन्दू समाज के आहान पर मंगलवार देर शाम नगरपालिका हमीरगढ़ में घर घर जाकर हनुमान चालीसा के पाठ की शुरुआत की। इस दौरान सर्व हिन्दू समाज के लोग बृजेश विजयवर्गीय, बबलू विजयवर्गीय के घर इकट्ठे हुए ओर सामुहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया। देर रात आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया, इस दौरान लोगों ने श्री राम जय राम जय जय राम का जाप किया।
महंत शिवराम दास ने बताया कि सभी सनातन धर्मियों को जागृत करते हुए उन्हें प्रत्येक मंगलवार को नगरपालिका वासी के घर घर जाकर 5 बार हनुमान चालीसा पढ़ी जाएगी। कुछ लोगों से शुरू हुई यह मुहिम अब धीरे-धीरे बढ़ती जाएगी जिससे नगरपालिका में माहौल भक्तिमय होने लगेगा। जिसमें छोटे बच्चे महिला पुरुष और युवा सभी भाग ले रहे हैं। इस मुहिम को विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा हर गांव व कस्बे तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। हनुमान चालीसा पाठ के बाद किसी एक विद्वान के द्वारा सभी लोगों को सनातन धर्म पर व्याख्यान भी दिया जाएगा जिसमें भारतीय इतिहास और सनातन धर्म की उपलब्धियां के बारे में बताया जाएगा।