आमजन की समस्याओ का त्वरित रूप से समाधान करने हेतु जिला कलेक्टर की नवीन पहल

आमजन की समस्याओ का त्वरित रूप से समाधान करने हेतु जिला कलेक्टर की नवीन पहल
X

भीलवाड़ा, । राज्य सरकार के निर्देशानुसार माह के पहले,दूसरे एवं तीसरे गुरुवार को ब्लॉक, उपखंड व जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है। इसी के तहत माह के तीसरे गुरुवार, 19 जून को जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन प्रातः 11 बजे जिला कलेक्ट्रेट के वी.सी. कक्ष (सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग) में किया जाएगा ।

जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट जसमीत सिंह संधू ने इसी संदर्भ में आमजन के लंबे समय से लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण हेतु जिले के समस्त विभागों के अधिकारियों के लिए दिशा निर्देश जारी किए है |

जिला कलक्टर ने जिले के प्रत्येक विभाग के अधिकारियों को आदेशित किया है कि जिला स्तरीय जनसुनवाई से एक दिवस पूर्व समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण गहनता से संज्ञान लेते हुए स्वयं के कार्यालयों में बुधवार को दोपहर 12 से 1 बजे के मध्य संबंधित लंबित प्रकरणों व परिवादो का निस्तारण अपने स्तर पर जन सुनवाई का आयोजन करके करेंगे जिससे आमजन को शीघ्रता से उनकी समस्याओं का समाधान मिल सके |

जिला कलेक्टर ने बताया कि बुधवार, 18 जून को जिले के कोई भी आमजन स्वयं की परिवेदना व समस्याओं को दोपहर 12 से 1 बजे तक संबंधित कार्यालय में उपस्थित होकर जनसुनवाई के दौरान रख सकते हैं। संबंधित विभाग के अधिकारी द्वारा परिवेदनाओ का त्वरित व प्रभावी रूप से निस्तारण किया जाएगा।

Tags

Next Story