जबरकिया राजकीय स्कूल में नई एसएमसी का गठन

जबरकिया राजकीय स्कूल में नई एसएमसी का गठन
X

भीलवाड़ा। आसींद क्षेत्र के जबरकिया ग्राम स्थित राजकीय स्कूल में सोमवार को नई स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) का गठन किया गया। पूर्व समिति का कार्यकाल पूरा होने के बाद यह नई समिति सर्वसम्मति से चुनी गई।

नई एसएमसी में महावीर जाट ‘कैप्टन’ को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। समिति गठन की पूरी प्रक्रिया शिक्षक-अभिभावकों की उपस्थिति में पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई।

बैठक में महादेव जाट, भैरूलाल गुर्जर, महावीर कसाणा, अमरचंद जाट, गोपाल जाट, मनोज गुर्जर, उगमलाल जाट, श्याम शर्मा, सुखपाल, रामस्वरूप जाट, ईश्वरलाल और महेंद्र कसाना सहित कई ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

नई समिति के गठन का उद्देश्य स्कूल की शैक्षणिक गुणवत्ता तथा अन्य व्यवस्थाओं में और अधिक सुधार लाना है।

Tags

Next Story