एमडीएस विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षाओं की नवीन समय-सारिणी घोषित

एमडीएस विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षाओं की नवीन समय-सारिणी घोषित
X



भीलवाडा । महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित 02.05.2025 से 04.05.2025 तक की परीक्षाओं की नवीन समय-सारिणी निम्नानुसार घोषित की गई है।

सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि 02 मई 2025 को आयोजित होने वाली बी.ए. प्रथम वर्ष, प्रथम सेमेस्टर, इतिहास विषय की परीक्षा अब 15 मई 2025 (प्रातः) में आयोजित की जाएगी। बी.ए. द्वितीय वर्ष, तृतीय सेमेस्टर, भारतीय संगीत विषय की परीक्षा, जो पूर्व में 02 मई को होनी थी, अब 19 मई 2025 (दोपहर) में आयोजित की जाएगी।

इसी तरह 03 मई 2025 को आयोजित बी.ए. प्रथम वर्ष, प्रथम सेमेस्टर, संस्कृत विषय की परीक्षा को 16 मई 2025 (प्रातः) में आयोजित होगी। बी.ए. द्वितीय वर्ष, तृतीय सेमेस्टर, लोक प्रशासन विषय की परीक्षा, जो पूर्व में 03 मई को होनी थी, अब 20 मई 2025 (दोपहर) में आयोजित की जाएगी।

Tags

Next Story