1 जनवरी से लागू होगा ट्रेनों का नया टाइम-टेबल

1 जनवरी से लागू होगा ट्रेनों का नया टाइम-टेबल
X

भीलवाड़ा, : देशभर में 1 जनवरी 2026 से ट्रेनों की नई समय-सारणी लागू होने जा रही है। इसके तहत भीलवाड़ा से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों के समय में आंशिक बदलाव किए गए हैं। रेलवे प्रशासन का कहना है कि नई समय-सारणी लागू होने से ट्रेनों की गति बढ़ेगी और यात्रियों का समय बचेगा।पश्चिम मध्य रेलवे और Ratlam–Ajmer मंडल में अधिकांश ट्रेनों की गति बढ़ाई गई है। सभी स्टेशनों और रेलवे कर्मचारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।



रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे 1 जनवरी से पहले नई समय-सारणी की जानकारी अपने स्टेशन, रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या रेल मदद 139 से अवश्य प्राप्त कर लें।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने कहा कि यह कदम यात्रियों की सुविधा और समय की बचत के लिए उठाया गया है।

Next Story