बनेड़ा पुलिस थाने में नवनियुक्त CI बच्छराज चौधरी का स्वागत

बनेड़ा पुलिस थाने में नवनियुक्त CI बच्छराज चौधरी का स्वागत
X

बनेड़ा हेमराज तेली पुलिस थाने में पदभार संभालने आए नवनियुक्त थाना प्रभारी सीआई बच्छराज चौधरी का ग्रामवासियों एवं समाजजन द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों और गणमान्य नागरिकों ने नए सीआई को माला व साफा पहनाकर और मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं।

*🎉 स्वागत समारोह*

नवनियुक्त थाना प्रभारी सीआई बच्छराज चौधरी का स्वागत करने के लिए कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से मुर्शिद खान कायमखानी, राक्षी के पूर्व सरपंच सांवत खान कायमखानी, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच राजस्थान से यासीन मोहम्मद छीपा, बनेड़ा के नगर सेठ बाबूलाल नुवाल, कन्हैया लाल छीपा, और पत्रकार फारूक खान ने साफा एवं माला पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर सीआई को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

*🙏 कानून-व्यवस्था सुदृढ़ होने की उम्मीद*

इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगों ने आशा व्यक्त की कि सीआई बच्छराज चौधरी के कार्यकाल में बनेड़ा क्षेत्र में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ रहेगी, अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण होगा तथा गाँव में शांति एवं सौहार्द कायम रहेगा। नवनियुक्त सीआई बच्छराज चौधरी ने सभी ग्रामवासियों और समाजजन का आभार व्यक्त किया और क्षेत्र की सेवा करने का आश्वासन दिया।

Next Story