माली महासभा के नवनियुक्त पदाधिकारियों का किया स्वागत

भीलवाड़ा । माली समाज विकास सेवा संस्थान पुर के तत्वावधान में पुर स्थित मंडी के बालाजी परिसर में आयोजित समारोह में राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा के नवनियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान किया गया।
माली समाज विकास सेवा संस्थान पुर के सचिव शंकर लाल गोयल ने बताया कि हाल ही में राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा के प्रदेश सचिव नियुक्त होने पर हरनारायण माली व युवा महासभा के जिलाध्यक्ष नियुक्त होने पर उदयलाल माली तथा तहसील अध्यक्ष पद पर माण्डल तहसील के केरिया निवासी बंशीलाल माली की नियुक्ति होने पर संस्थान की ओर से उनका साफा बंधवा व दुपट्टा व माला पहनाकर संस्थान के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर महासभा के प्रदेश महामंत्री गोपाल लाल माली, माली विकास सेवा संस्थान पुर के अध्यक्ष भैरूलाल माली व माली (सैनी) कर्मचारी संस्थान के अध्यक्ष तोताराम माली व सचिव कन्हैयालाल बुलिवाल, कार्यक्रम संयोजक नानूराम गोयल (नेताजी), नारायण माली, प्रभुलाल माली, लालाराम माली, कालूराम गोयल, देबीलाल सांखला, सम्पत बुलिवाल, भोनाराम माली, बंशीलाल ढिबरिया, जमनालाल गोयल, सोशल मीडिया प्रभारी रोशन गढ़वाल सहित सैकड़ों समाजजन उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री माली ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के हितों के लिए वह हमेशा तत्पर रहेंगे। जिससे महासभा की मजबूती के साथ-साथ समाज को भी एक नई दिशा मिलेगी व समाज भी मजबूत होगा।
