अगले सप्ताह एक साथ पांच दिन छुट्टी, स्कूल और सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद

X
भीलवाड़ा | राजस्थान में अगले सप्ताह एक साथ पांच दिन सरकारी छुट्टी रहेगी। इस दिन सरकारी कार्यालय और स्कूल बंद रहेंगे। अगर आप अप्रेल में घूमने का प्लान बना रहे है तो इन छुट्टियों का ध्यान रख सकते हैं। आमजन समय रहते अपने काम निपटा लें, ताकि बाद में कोई परेशानी न हो*
*ये है छुट्टियां*
10 अप्रेल (गुरुवार)- महावीर जयंती
*11 अप्रेल (शुक्रवार)-महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती*
*12 अप्रेल (द्वितीय शनिवार)*
*13 अप्रेल- रविवार*
*14 अप्रेल (सोमवार) - अम्बेडकर जयंती*
Tags
Next Story