NH 148D परासोली चौराहा बना दुर्घटना क्षेत्र, मुआवजा मिलने के बावजूद मकान नहीं हटाए गए

NH 148D परासोली चौराहा बना दुर्घटना क्षेत्र, मुआवजा मिलने के बावजूद मकान नहीं हटाए गए
X

आसींद मंजूर आसींद /आसींद से चार किलो मीटर दूर NH 148D परासोली चौराहा आज कल दुर्घटनाओं का कारण बना हुआ है देखा जाए तो इस सड़क मार्ग के निर्माण होने पर चौराहे पर बने मकान मालिकों को मुआवजा भी मिल गया था लेकिन स्थानीय प्रशासन और NH 148 के अधिकारियों ने अब तक इन मकानों को नहीं हटाया ,जिसके कारण आसींद से बदनोर और बदनोर से आसींद की तरफ आने वाले वाहन चालकों को इन मकानों की वजह से सड़क मार्ग नहीं दिख पाता है जिसके कारण आए दिन इस चौराहे पर सड़क हादसे होते जा रहे हैं और लोग अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं तथा आए दिन कोई न कोई चोटिल अवश्य हो जाता है देखा जाए तो इस सड़क को निर्माण हुए कई साल बीत चुके है लेकिन अब तक इन मकानों को हटाने के लिए न तो स्थानीय प्रशासन और न ही NH 148D के अधिकारियों ने अपनी आंखे खोली न ही कोई कार्रवाई नहीं की है देखा जाए तो जब इस सड़क मार्ग का निर्माण हुआ था तो यह आसींद प्रशासन के अधीन आता था लेकिन अब यह बदनोर प्रशासन के अधीन है वही यह सड़क मार्ग अब दो NH में मिला हुआ है जहां NH 148D तथा NH 158 भी इसी चौराहे से होकर निकलता है तथा इस सड़क मार्ग पर भारी संख्या में वाहनों का निकलना निरंतर जारी रहता है जिसके चलते इस सड़क मार्ग पर निकलने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

Next Story