"निध‍ि आपके निकट" कैम्प, कर्मचारियों की पेंशन और भविष्य निधी समस्याओं का समाधान

निध‍ि आपके निकट कैम्प, कर्मचारियों की पेंशन और भविष्य निधी समस्याओं का समाधान
X

भीलवाड़ा,29 दिसंबर। कर्मचारी भविष्य निध‍ि संगठन उदयपुर की ओर से भविष्य निध‍ि से जुड़ी समस्याओं के निराकरण के लिए "निधी आपके निकट" कैम्प का आयोजन मेवाड़ चैम्बर भवन में किया गया। इसमें उदयपुर कार्यालय के प्रवर्तन अधिकारी मुकेश कुमार डबगर और शाखा पर्यवेक्षक सुनील जैफ ने कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं, जैसे भविष्य निधी, पेंशन और बीमा, के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाए।

मेवाड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री के मानद महासचिव आर के जैन ने बताया कि कैम्प में विभिन्न उद्योगों के 50 से अधिक कर्मचारी और सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिनमें मुख्य रूप से पेंशन संबंधी मुद्दे शामिल थे। अधिकारियों ने आवश्यक फार्म भरने और पूर्व में किए गए आवेदनों में कमी दूर करने की सलाह दी और कर्मचारियों की मदद करके जरूरी कार्य संपन्न करवाए।

Tags

Next Story