लखमणियास में रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता 15 से

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर क्षेत्र के लखमणियास गांव में रात्रिकालीन वीर तेजा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 15 नवंबर से शुरू होगा । ग्रामीणों ने बताया कि वीर तेजा कबड्डी प्रतियोगिता गांव में 15 नवंबर से 20 नवंबर तक आयोजित की जाएगी, प्रतियोगिता का आयोजन तेजाजी चौक में होगा । छः दिवसीय रात्रिकालीन मुकाबलों की शुरुआत सायं 7:00 बजे से होगी, वीर तेजाजी महाराज गौशाला समिति का भी सहयोग रहेगा । कबड्डी की पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता में सभी मुकाबले मेट पर खेले जाएंगे । प्रतियोगिता में विजेता टीम को 21000 व ट्रॉफी और उपविजेता टीम को 11000 व ट्राफी तथा तीसरे स्थान की टीम को 5100 व ट्रॉफी दी जाएगी ।।

Tags

Next Story