बावड़ी में गिरने से नील गाय की मौत, शव से फैल रही दुर्गंध से गाडरमाला के बाशिंदे परेशान

X
By - bhilwara halchal |25 March 2025 2:15 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। कारोई थाने के गाडरमाला गांव स्थित एक बावड़ी में गिरने से नील गाय की मौत हो गई। इससे आस-पास के एरिये में दुर्गंध फैलने से लोग परेशान है।
गाडरमाला के ऐजाज मोहम्मद ने बताया कि मदीना मस्जिद के पास बावड़ी में 7 दिन पहले नीलगाय की गिरने पर मौत हो गई। बावड़ी से आस-पास के इलाके में दुर्गंध फैल रही है। इसके चलते लोग खासे परेशान है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि इस संबंध में 2 बार राजस्थान संपर्क पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करवाई गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों ने प्रशासन से इस मामले में संज्ञान लेते हुये लोगों को राहत दिलाने की मांग की है।
Next Story
